मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109 के पार
ईंधनों के दामों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 103.54 रुपये बिक रहा है. जबकि डीजल के दाम 92.12 रुपये हो गये हैं. मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. साथ ही डीजल 99.92 रुपये बिक रहा है. अगर चार महानगरों की तुलना करें तो पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा मुंबई में है.प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 103.54 | 92.12 |
मुंबई | 109.54 | 99.92 |
कोलकाता | 104.23 | 95.23 |
चेन्नई | 101.01 | 96.60 |
श्रीगंगानगर | 115.53 | 106.07 |
परभणी | 112.11 | 100.83 |
अनूपपुर | 114.88 | 103.75 |
भोपाल | 112.06 | 100.43 |
जयपुर | 110.59 | 101.35 |
इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढोतरी के कारण देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गया है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. सभी राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर अलग-अलग टैक्स लगाती है, इसलिए सभी जगह इसकी कीमतों में काफी अंतर होता है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-jay-bhanushali-abuses-prateeks-mother-devoleena-scolded-bhanushali-fiercely/">BiggBoss 15: जय भानुशाली ने प्रतीक को दी मां की गाली, तो देवोलीना ने लगाई जमकर क्लास
24 सितंबर से अबतक डीजल 3.50 और पेट्रोल 2.40 रुपये महंगा
बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. अक्टूबर में हफ्ते भर में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमत में 3 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि पेट्रोल 28 सितंबर से अब तक 2 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं.10 महीने में पेट्रोल 19.57 और डीजल 18.06 रुपये हुआ महंगा
जनवरी से अबतक की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 83.97 थी. अब यह बढ़कर 103.24 रुपये हो गया है. इस तरह 10 महीने में पेट्रोल 19.27 रुपये महंगा आ है. डीजल की बात करें तो जनवरी में इसकी कीमत 74.12 रुपये थी. अब इसकी कीमत बढ़कर 91.83 रुपये हो गयी है. यानी डीजल के दामों में 17.71 रुपये का इजाफा हुआ है. इसे भी पढ़े : आधी">https://lagatar.in/earth-shivered-in-ladakh-and-myanmar-at-midnight-panic-due-to-earthquake-tremor/">आधीरात को लद्दाख और म्यांमार में धरती कांपी, भूकंप के झटकों से दहशत, घरों से बाहर भागे लोग
आने वाले दिनों में 2-3 रुपये महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण इसके दाम 80 डॉलर के पार निकल गये हैं. आने वाले दिनों में यह 90 डॉलर तक जा सकता है. इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-congress-offered-tej-pratap-yadav-name-is-not-in-rjds-star-campaigner-list/">पटना: तेजप्रताप यादव को कांग्रेस ने दिया ऑफर, राजद के स्टार प्रचारक सूची में नहीं है नाम [wpse_comments_template]
Leave a Comment