Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 107 रुपये पहुंची

  LagatarDesk : सरकारी तेल कंपनियां लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव कर रही हैं. इससे देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुके हैं. तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. पेट्रोल और डीजल 25 पैसा महंगा हो गया है. इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107 रुपये के करीब पहुंच गया है.

21 दिनों में डीजल 5.44 पैसा हुआ महंगा

  आपको बता दें कि सोमवार को भी पेट्रोल के दामों में 24-28 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं डीजल 26-28 पैसा महंगा हुआ था. आपको बता दें कि मई महीने से ईंधन की कीमतें रुक-रुक बढ़ रही हैं. पिछले 21 दिनों में पेट्रोल 4.99 पैसा महंगा हो गया है. वहीं डीजल के दाम 5.44 बढ़ गया है.  इसे भी पढ़े : एसपी">https://lagatar.in/sahibganj-sp-held-a-review-meeting-told-the-shos-if-crime-flourish-they-will-be-responsible/85057/">एसपी

ने समीक्षा बैठक की, थानेदारों से कहा, अपराध, अवैध कारोबार फले-फूले तो जिम्मेदार होंगे

प्रमुख शहरों में ट्रोल-डीजल के दाम

 
शहर पेट्रोल प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर
श्रीगंगानगर 106.64 99.50
रीवा 105.93 97.11
भोपाल 103.71 95.05
दिल्ली 95.56 86.47
मुंबई 101.76 93.85
कोलकाता 95.52 89.32
चेन्‍नई 96.94 91.15
जयपुर 102.14 95.37
बेंगलुरु 98.75 91.67
नोएडा 92.91 86.95
इसे भी पढ़े : कानपुर">https://lagatar.in/ac-bus-and-auto-collide-in-kanpur-17-killed-30-injured/85050/">कानपुर

में एसी बस और टैंपो में टक्कर, 17 लोगों की मौत, 30 घायल

 सुबह 6 बजे बदलती है कीमतें

  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलती है. सुबह 6 बजे से ही नयी दरें लागू हो जाती हैं. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम दोगुने हो जाते हैं. विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

 इस तरह चेक कर सकते हैं रेट

पेट्रोल-डाजल के नये रेट्स आप वेबसाइट पर देख सकत हैं. या फिर एसएमएस के माध्यम से भी रेट पता कर सकते हैं. आप RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजे. [wpse_comments_template]