Search

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट

LagatarDesk : कोरोना महामारी के बीच आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने मई महीने में 14 से 15 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं. 4 मई के बाद से ही लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. इसके पहले बुधवार को तेल कंपनियों ने दाम को स्थिर रखा था. जबकि मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि की गयी थी आज यानी 27 मई को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं डीजल 30 पैसा महंगा हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 93.68 और डीजल 84.61 रुपये बिक रहा है. वहीं मुंबई में अब पेट्रोल 100 रुपये पहुंच गया है.

मई महीने में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल-डीजल महंगा होना शुरू हुआ है. 4 मई के बाद से कीमतों में करीब 14 से 15  बार इजाफा हुआ है. 14 दिनों में पेट्रोल 3.33  रुपये महंगा हो गया है. वहीं डीजल के दाम 3.88 रुपये बढ़े हैं.

 श्रीगंगानगर सहित कई शहरों में पेट्रोल 105 रुपये

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से कई प्रमुख शहरों में इनके दाम 100 के पार पहुंच गये हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कीमत 100 के पार पहुंच गया है. जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, अनूपपुर जैसे शहरों में पेट्रोल 105 रुपये के करीब पहुंच गयी है. वहीं डीजल 96 रुपये  के करीब पहुंच गया है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 93.44 84.32
मुंबई 99.70 91.57
चेन्नई 95.06 89.11
कोलकाता 93.49 87.16
भोपाल 101.52 92.77
रांची90.23 89.05
बेंगलुरु 96.55 89.39
पटना 95.62  89.58
चंडीगढ़ 89.88 83.98
लखनऊ 91.03 84.71
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट



देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नये रेट जारी करती है. नये रेट आप वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, आप SMS के जरिये भी रेट चेक कर सकते है. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp