Search

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने किया परेशान, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी डिमांड

Ranchi: लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. हर दिन कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. ऐसे में राजधानी रांची में लोगों ने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है. इन दिनों इलेक्ट्रिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों डिमांड बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड साल भर में तीन गुनी हो गई है. दोपहिया ईवी कीमतें भी पेट्रोल वाहनों के समान ही हैं. ईवी टू व्हीलर को एक बार चार्ज करने पर 50 से 100 किमी तक जा सकते हैं. 2020 में रांची के शोरूम में महीने भर में जहां 100 इलेक्ट्रॉनिक वाहन बिकते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 300 तक पहुंच गई है. इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-process-to-choose-shahbazs-pm-begins-imrans-walkout-all-party-mps-will-resign-2/">पाकिस्तान

: शहबाज के पीएम चुनने की प्रक्रिया शुरू, इमरान का वॉकआउट, पार्टी के सभी सांसद देंगे इस्तीफा

अधिकृत विक्रेता ने क्या कहा

ओकिनावा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के अधिकृत विक्रेता अलीख बोस ने कहा कि 2021 के मार्च में प्रतिदिन 16 इन्वायरी आती थी. जिसमें चार-पांच वाहनों की बिक्री होती थी. अब यह संख्या बढ़कर 40 से 50 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च महीने में पूरे राज्य में सिर्फ 100 दोपहिया ईवी बिकते थे. अब 300 बिकने लगे हैं. झारखंड सरकार से भी प्रोत्साहन मिलने के बाद आने वाले महीनों में हर 10 में से दो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें-तीन">https://lagatar.in/cng-becomes-costlier-by-rs-14-in-three-months-taxi-auto-fare-may-increase-by-50/">तीन

महीने में 14 रुपये महंगी हुई सीएनजी, 50 फीसदी बढ़ सकता है टैक्सी-ऑटो का किराया!

इलेक्ट्रिक कारों की भी डिमांड दोगुनी

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी दोगनी हो गई है. रांची में पिछले साल तक आठ से दस कारें प्रतिमाह बिकती थीं. अब करीब 20 कारें बिक रही हैं. यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 से 300 किलोमीटर तक चलती हैं. टाटा मोटर्स के आरएम प्रशांत शेखर ने बताया कि अब फास्ट चार्जिंग मशीनें लग रही हैं. रांची में टाटा मोटर्स के तीनों डीलरशिप में यह लग चुकी हैं. इसके अलावा रांची में पांच स्थानों पर फास्ट चार्जिंग प्वाइंट भी लगाये गए हैं. पेट्रोल पंपों पर भी चार्जिंग प्वाइंट लगाये जा रहे हैं. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp