Search

बेकाबू हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 दिन में 3.30 रुपये महंगा हुआ डीजल, भोपाल में पेट्रोल 113 के पार

LagatarDesk :  आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां खाद्य पदार्थ महंगे हो रहे हैं. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के ईंधनों के दाम बढ़ रहे हैं. क्रूड ऑयल की कीमत 82 डॉलर के पार पहुंच गयी है. देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गयी है. डीजल की कीमत भी शतक लगा चुकी है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104 के पार

सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी ईंधनों के दाम में इजाफा किया है.देश भर में सोमवार को पेट्रोल 30 पैसा महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. https://twitter.com/ANI/status/1447368209061998594

10 दिन में पेट्रोल 2.80 रुपये हुआ महंगा

अक्टूबर माह में केवल 4  अक्टूबर को ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. 10 दिन में पेट्रोल 2.80 रुपये और डीजल 3.30 रुपये महंगा हो गया है. 11 अक्टूबर को मुंबई में पेट्रोल 110  और डीजल 101.03 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.79 और डीजल 97.59 रुपये हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.09 और डीजल का भाव 96.28 रुपये हो गया है. इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-will-take-out-a-foot-march-from-gandhi-maidan-today-invites-tejashwi-too/">आज

गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण

यहां देखें अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली

104.44

93.18

मुंबई

110.38

101.00

चेन्नई

101.76

97.56

कोलकाता

105.05

96.24

भोपाल

112.96

102.25

रांची

98.89

98.30

बेंगलुरु

108.04

98.85

पटना

107.60

99.68

चंडीगढ़

100.49

92.86

लखनऊ

101.43

93.57

नोएडा

101.70

93.80

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-11-october-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।11 अक्टूबर।बानादाग में बवाल।हॉर्स ट्रेडिंग केस में नया मोड़।शिफ्ट होंगे खूंखार अपराधी।लखीमपुर पर कांग्रेस गंभीर।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp