Search

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 25 तो डीजल 30 पैसा हुआ महंगा

LagatarDesk :  पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. पिछले 8 दिनों से लगातार ईंधनों के दामों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियां ने आज यानी 1 अक्टूबर को फिर पेट्रोल-डीजल  के दाम में इजाफा किया है. हालांकि कंपनियां 3 सप्ताह से ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं कर रहे थे.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये के करीब

IOCL के वेबसाइट के मुताबिक, देश भर में आज पेट्रोल के दामों में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है. गौरतलब है कि ईंधनों के दामों में लगातार दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार,  दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 90.17 रुपये बिक रहा है. गौरतलब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.95 रुपये और डीजल 97.84  रुपये हो गया है. कोलकाता  में पेट्रोल 102.47 और डीजल 93.27 बिक रहा है. चेन्नई   में पेट्रल की कीमत 99.58 रुपये हो गयी है. जबकि डीजल  के दाम बढ़कर 94.74 रुपये पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/sand-mining-will-start-in-eight-districts-of-bihar-from-today-there-will-be-relief-in-prices/">बिहार

के आठ जिलों में आज से शुरू होगा बालू खनन, बढ़ी कीमतों से मिलेगी राहत

8  दिनों में 6 बार बढ़े डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुकी हैं . लेकिन तेल कंपनियां कीमतों को घटाने का नाम नहीं ले रही है. आपको बता दें कि पिछले 8  दिनों में डीजल के दाम 6 बार बढ़े हैं. वहीं पेट्रोल की कीमतों में 3 बार इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया है. देशभर के शहरों में पेट्रोल 25 पैसे तक महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.

डीजल के दाम 1 रुपये 55 पैसे हुआ महंगा

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24 सितंबर को डीजल के दामों में 20 पैसे, 26 को 25 पैसे, 27 को  25 पैसे, 28 को 25 पैसे और 30 को 30 पैसे का भी इजाफा किया गया था. इस तरह 8  दिनों में डीजल 1 रुपये 55 पैसे महंगा हो गया. वहीं पेट्रोल के दाम  50 पैसे बढ़े हैं. वहीं पेट्रोल के दाम 75 पैसे बढ़े हैं. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/former-external-affairs-minister-natwar-singhs-direct-attack-sonia-rahul-and-priyanka-responsible-for-the-condition-of-congress/">

 पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का सीधा हमला, कांग्रेस की हालत के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका जिम्मेदार  

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं.

इस तरह चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : अक्टूबर">https://lagatar.in/inflation-hit-on-first-day-of-october-price-of-commercial-cylinder-increased-by-43-rupee-50-paise-lpg-gas-price-stable/">अक्टूबर

के पहले दिन महंगाई की मार, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 43.5 रुपये बढ़े, एलपीजी गैस की कीमत स्थिर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp