Search

पेट्रोल के दामों में 30 पैसे का इजाफा, डीजल 35 पैसा हुआ महंगा, चेक करें अपने शहर के रेट्स

LagatarDesk :   देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है. अक्टूबर माह में दोनों ईंधनों की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 अक्टूबर को पेट्रोल के दामों 30 पैसे का इजाफा किया है. जबकि डीजल 35 पैसे महंगा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.94 रुपये बिक रहा है. डीजल की कीमत 91.42 रुपये हो गयी है.

मुंबई में पेट्रोल 109 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 108.96 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. डीजल 99.17 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर आ गया है. कोलकाता  में पेट्रोल   103.65 और डीजल की कीमत 94.53 रुपये हो गयी है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल  100.49 और डीजल  95.93 रुपये बिक रहा है.

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर

पेट्रोल (रु)

डीजल(रु)

हैदराबाद

106.77

99.37

बेंगलुरु

106.21

68.73

गुवाहाटी

98.58

90.61

पटना

106.11

97.99

गांधीनगर

99.59

98.27

लखनऊ

99.54

91.33

भोपाल

110.95

99.88

अक्टूबर माह में इतने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि अलग-अलग राज्यों में टैक्स रेट्स अलग-अलग होती है. इसलिए हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती है. अक्टूबर माह में एक हफ्ते में पेट्रोल की कीमतों में पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है. वहीं 24 सितंबर से  अब तक डीजल की कीमतों में 2 रुपये 80 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि 28 सितंबर से अब तक पेट्रोल  के दामों में 1 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन यानी 04 अक्टूबर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-prateek-jai-scuffle-the-glass-of-the-house-shattered-in-the-clash/">Bigg

Boss 15 :  प्रतीक-जय के बीच हुई हाथापाई, झड़प में चकनाचूर हुआ घर का शीशा

81 डॉलर के पार पहुंची ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर हैं. वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 81 डॉलर प्रति बैरल के पार है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. इसके बाद देश भर में भी ईंधन के दाम बढ़ गये हैं.

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नये रेट्स लागू हो जाती है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य छोटे टैक्स जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते हैं. देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC हर दिन सुबह 6 बजे नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर दाम पता कर सकते हैं. या फिर आप 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसे भी पढ़े : टीएसपीसी">https://lagatar.in/poster-ragging-in-the-name-of-tspc-organization-bullet-case-recovered/">टीएसपीसी

संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी, गोली का खोखा बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp