Search

पेट्रोल पंप के मालिक के घर हुई डकैती के मामले का खुलासा, चार गिरफ्तार

Deoghar : देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के मालिक कामदेव रजक के घर में हुई 6.5 लाख रुपये की डकैती के मामले का उदभेदन कर लिया गया है. इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि डकैती कांड की छानबीन के लिए एक विशेष जांच टीम बनाई गई थी. तकनीकी शाखा की मदद से इस जांच टीम ने इस मामले का उदभेदन कर लिया है.

सोने की अंगूठी, सोने की चेन और 8000 रुपये भी बरामद

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को देवघर-सुल्तानगंज रोड स्थित दर्दमारा इलाके से पकड़ा गया है. पकड़े गए अपराधियों में मनीष कुमार राव, मौसम यादव, उत्तम साह और सुनील यादव के नाम शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से लूटे गए सोने की अंगूठी, सोने की चेन और 8000 रुपये भी बरामद किये गये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp