Search

साकची में पेट्रोल पंप कर्मियों ने खुदरा पैसा के विवाद में ऑटो चालक को पीटा

Jamshedpur : साकची में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मानगो निवासी मो. शहाबुद्दीन की पिटाई कर दी. इसके बाद ऑटो चालक एकजुट होकर साकची थाना पहुंचे और शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो

: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला
मो. शहाबुद्दीन के अनुसार वह साकची स्थित बंगाल क्लब के सामने पेट्रोल पंप से 340 रुपए का तेल लिया. उसके बाद 40 रुपए का खुदरा कर्मियों को दिया. इसी बात को लेकर वह विवाद करने लगे और उसकी पिटाई कर दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp