- झारखंड पुलिस मुख्यालय तैयारियों में जुटा
Saurav singh
Ranchi : सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए अब सभी जिलों में भी पुलिस-प्रशासन पेट्रोल पंप संचालित करेगा. अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर यहां भी एक ऐसा पेट्रोल पंप होगा, जिसे निजी कंपनी या व्यक्ति नहीं बल्कि पुलिस वाले चलायेंगे. जल्द ही झारखंड के हर जिले के पुलिस लाइन और आर्म्ड फोर्स वाहिनी में पेट्रोल पंप स्थापित करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर आज गुरुवार को इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गयी है, जिसकी अध्यक्षता डीजीपी करेंगे.
इस तरह से होगा पेट्रोल पंप का संचालन
लगातार न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के पुलिस लाइन और आर्म्ड फोर्स के वाहिनी में स्थापित होने वाले पेट्रोल पंप का संचालन पुलिस विभाग करेगा. जो भी लाभांश आयेगा, वह पुलिस वेलफेयर में खर्च किया जायेगा. पंप की स्थापना के लिए जगह चिन्हित किया जायेगा. पंप के खुलने से लोगों को मिलावट रहित और सही माप में पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा.
पेट्रोल पंप से होने वाली आय को लोगों की मुलभूत सुविधाओं के लिए भी खर्च किया जायेगा. विविध सामाजिक व अन्य कार्यों के लिए पुलिस के पास फंड की व्यवस्था भी इसी आय के स्रोत से होगी. आम तौर पर शिकायत रहती है कि पुलिस के पास फंड की समस्या है. पंप में पुलिस वाले खुद काम न कर अन्य युवाओं को काम पर रख सकते हैं, इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.