: 4 दिनों से लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दो दिन पहले खेती पूजा पर हुआ था विवाद
घटना के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि कालीपदो का चार बेटा है. बामापदो को छोड़कर बाकी के तीन बेटों के साथ कालीपदो दो दिनों पहले गांव में खेती पूजा करने के लिये गये हुये थे. इसकी जानकारी बाद में जब बामापदो को मिली तब उसे लगा कि शायद उनके पिता तीनों बेटे को ही मानते हैं. इसको लेकर ही बामापदो ने पिता के साथ झगड़ा किया था. तब काफी विवाद हुआ था. घटना को इसी विवाद से जोड़कर लोग देख रहे हैं.कालीपदो की पत्नी गयी थी सब्जी बेचने
मृतक कालीपदो की पत्नी मंगलवार को सब्जी बेचने के लिये जमशेदपुर गयी हुई थी. इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य खेती में काम करने के लिये गये हुये थे. बामापदो और उसकी पत्नी के अलावा कालीपदो ही घर पर थे. इस बीच ही बामापदो ने कालीपदो पर पीछे से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कालीपदो के सिर के पीछे किसी सामान से हमला किया गया है. मृतक का कपड़ा खून से सना हुआ था. कालीपदो की पत्नी जब शाम को सब्जी बेचकर घर लौटी, तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद गांव के लोग भी पहुंचे.रात के 11 बजे पुलिस ने शव को किया बरामद
घटना की जानकारी पटमदा के थाना प्रभारी को शाम के 7 बजे ही मिल गयी थी. वहां तक पहुंचने में पुलिस को समय लगा, लेकिन पुलिस ने रात के 11 बजे तक शव को बरामद कर लिया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था, लेकिन लौटते समय रास्ते में ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पटमदा थाना में मृतक का बेटा रविंद्र हेंब्रम के बयान पर छोटा बेटा बामापदो हेंब्रम और उसकी पत्नी सोमवारी हेंब्रम को आरोपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें: खूंटी">https://lagatar.in/khuti-womans-body-found-hanging-in-the-house-police-engaged-in-investigation/">खूंटी: घर में फंदे से झूलता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment