Ranchi: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने गुरुवार को राजभवन के पास धरना दिया. फार्मासिस्ट की डिग्री के ही दवा दुकान खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा का विरोध कर रहे थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि मरीजों को फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की देखरेख में झारखंड में 56 फॉर्मेसी कॉलेज हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक निबंधित फार्मासिस्ट हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 23 सालों में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट की नियमित बहाली नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ सरकार बिना फार्मासिस्ट डिग्री के ग्रामीण लाइसेंस जारी कराने की सोच रही है. ऐसे में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी होगी. ऐसे भी झारखंड में सबसे अधिक शोषित और वंचित फार्मासिस्ट ही हैं. इसे भी पढ़ें- दारोगा">https://lagatar.in/departmental-action-will-be-taken-against-inspector-shashank-kumar-police-headquarters-gave-instructions/">दारोगा
शशांक कुमार के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने दिये निर्देश [wpse_comments_template]
फार्मासिस्टों ने राजभवन के पास दिया धरना, फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन लागू करने की मांग

Leave a Comment