Koderma: कोरोना संकट को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में या तो सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं या नये पीएचसी बनाये जा रहे हैं. लेकिन जो पहले से बने हैं उस ओर किसी का ध्यान नहीं है. मामला कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह पंचायत के दरदाही का है. यहां 5 साल पहले से ही पीएचसी सेंटर बनकर तैयार है, लेकिन अब तक चालू नहीं हुआ है.
विभाग की लापरवाही
बता दें कि पिछले 10-12 सालों में जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार हैं, लेकिन अब तक शुरू नही हो सका है. एक तरफ कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए जगह तलाशा जा रहा है, जबकि दूसरी ओर तैयार भवन का उपयोग ही नहीं हो रहा है. यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.
बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार
लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
टूट रही हैं खिड़कियां
चालू नहीं होने से दरदाही पीएचसी सेंटर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. अज्ञात लोगों द्वारा भवन में लगे खिड़की दरवाजे को पत्थर से मारकर तोड़ा जा चुका है. लोगों का कहना है कि इसे चालू कराने को लेकर कई बार प्रशासन के पास फरियाद किया गया पर कुछ नहीं हुआ. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रखंड सामुदायिक चिकित्सालय यहां से 7 किलोमीटर दूर है. इसका असर ग्रामीणों पर पड़ता है. ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां सरकार के फंड की बर्बादी हो रही है और विभाग मौन है.