Ramgarh: वर्ष 2018 में डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर तैयार बरकाकाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभागीय लापरवाही की वजह से अबतक हैंडओवर नहीं किया हुआ है. कोरोना काल में पीएचसी से आस-पास के दर्जनों गांव के मरीजों को लाभ होता. वे यहां सहूलियत से इलाज करा पाते. इस अस्पताल में 100 लोगों का इलाज आसानी से किया जा सकता है. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कर्मियों एवं डॉक्टरों के लिए आवास का भी निर्माण कराया गया है, ताकि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी यहां रहकर मरीजों का उपचार सही से कर सकें. इस भवन में जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को क्वारंटीन किया जा सकता था.
पीएचसी से इन गांवों को होता लाभ
पीएचसी चालू होता तो आस-पास के रहने वाले पीरी, तैलयातु, मेसमोहना, बरकाकाना और छोटकाकाना समेत दर्जनों गांवों के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होती. कोविड काल में आस-पास के लोगों के लिए वरदान साबित होता. लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2018 में ही बन कर तैयार है. लेकिन विभागीय हैंडओवर को लेकर आज तक यहां इलाज शुरू नहीं हो सका है.
इसपर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि बरकाकाना में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीएचसी भवन बनवाया गया है. इसे अबतक चालू नहीं करना सरकार की विफलता है. ऐसे समय में भी अस्पताल को चालू नहीं करना लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में डीसी और स्वास्थ्य मंत्री से बात कर अविलंब चालू करवाने की पहल करेंगे.