पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने जनवरी 2021 के UPI ट्रांजैक्शन के आंकड़े जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार, फोन पे 96 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन के साथ फिर से पहले स्थान पर है. जबकि गूगल पे और पेटीएम क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर है. पिछले कुछ दिनों से WhatsApp अपनी पॉलिसी को लेकर काफी विवादों में है. इसके कारण WhatsApp के UPI ट्रांजैक्शन में काफी नुकसान हुआ है. पहले WhatsApp का स्थान 19वें स्थान पर था. WhatsApp 2 स्थान नीचे जाकर 19 से अब 21 वें स्थान पर पहुंच गया है.
टॉप-5 UPI पेमेंट एप
| एप | कारोबार |
| फोन पे | 1,91,973.77 |
| गूगल पे | 1,77,791.47 |
| पेटीएम | 37,845.76 |
| एक्सिस बैंक | 618.44 |
| अमेजन पे | 4,044.38 |
WhatsApp टॉप-20 से बाहर
UPI पेमेंट के मामले में WhatsApp टॉप-20 से बाहर हो गया है. जनवरी 2021 में WhatsApp पर 36.44 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. इसके साथ ही WhatsApp 21वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं दिसंबर 2020 में कंपनी पर 29.72 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. इसी के साथ वो 19 वें स्थान पर था. हालांकि, वॉट्सऐप पर 6.72 करोड़ रुपये के UPI ट्रांजैक्शन ज्यादा हुआ है. इसे भी पढ़े:अगले">https://lagatar.in/no-muslim-leader-can-become-indias-pm-for-the-next-several-decades/26468/">अगलेकई दशक तक कोई मुस्लिम नेता नहीं बन सकता भारत का प्रधानमंत्री – आजाद
फोन पे लगातार दूसरे महीने पहले स्थान पर
NPCI के दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, फोनपे का UPI मार्केट शेयर 40.4 फीसदी पर रहा. वहीं 38.2% मार्केट शेयर के साथ गूगल पे दूसरे नंबर पर रहा. जबकि 11.7% मार्केट शेयर के साथ पेटीएम तीसरे स्थान पर रहा. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/new-dgp-of-jharkhand-neeraj-sinha-takes-charge-at-police-headquarters/26450/">झारखंडके नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय में किया पदभार ग्रहण

Leave a Comment