कॉलेज के मास कम्युनिकेशन और वीडियो प्रोडक्शन विभाग में फोटो प्रदर्शनी शनिवार को हुई. इसका थीम ‘होली इन कोरोना’ था. प्रदर्शनी में कोरोना">https://en.wikipedia.org/wiki/Corona">कोरोना
गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर शिक्षक और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस एग्जीबिशन में एमसीवीपी विभाग के तीनों सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारना और उनमें कलात्मक गुणवत्ता को उभारने के साथ ही इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करना था. इसे भी पढ़ें : नगर">https://lagatar.in/mayor-may-also-dispute-with-councilors-after-city-commissioner-angry-councilors-will-complain-to-the-government/43146/">नगर
आयुक्त के बाद पार्षदों के साथ भी मेयर का विवाद उभरा, सरकार से शिकायत करेंगे नाराज पार्षद
सतर्कता बरतने का भी संदेश दिया
छात्रों ने फोटोग्राफी के माध्यम से कोरोना काल में सतर्कता बरतने का भी संदेश दिया. यह भी इंगित किया कि होली में किन-किन सावधानियों का ख्याल रखना है. होली घर पर रहकर परिवारों के संग मनानी है, सूखे रंगों से होली खेलनी है, हाथ धोते रहना है...इसे फोटोग्राफी में दिखाने की कोशिश की गई. होली के उमंग में मास्क और सैनिटाइजर लगाना नहीं भूलें.गोस्सनर कॉलेज में लगी प्रदर्शनी के ये रहे विजेता
प्रथम पुरस्कार रहमीर रजा सेमेस्टर-3, द्वितीय देव हेंब्रोम सेमेस्टर-1, तृतीय पूनम कुमारी सेमेस्टर-5 को मिला. स्पेशल कैटेगरी में निखिल निशांत डांग, अमन कच्छप, अनुज कुमार और कांसेप्ट के अनुसार मनीष एक्का सेमेस्टर 1 और न्यू कमर इन फोटोग्राफी में दीपाली सेमेस्टर 1 को पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर एमसीवीपी विभाग के प्रो. महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो. तेज मुंडू, प्रो. पूजा उरांव, प्रो संतोष कुमार, प्रो निवेदिता डांग, प्रो अनुराग पूर्ति समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे. https://lagatar.in/corona-reached-alarm-bell-9-10-percent-patients-increased-in-three-days/43095/https://lagatar.in/life-imprisonment-to-murder-accused-financial-penalty-of-10-thousand-rupees-was-also-imposed/43127/
https://lagatar.in/villagers-tied-and-beaten-young-man-for-theft/43147/
Leave a Comment