निर्माण कार्य करा रहे मुंशी को जेजेएमपी उग्रवादियों ने मारी गोली
यह एक साजिश है
इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में लोगों की प्रतिक्रिया भी जारी है. कुछ लोगों ने इसे राजनीति करार दिया है. वहीं कुछ ने कहा कि इसमें बच्चों का इस्तेमाल गलत है. लोगों ने आशंका जताई है कि हजारीबाग जैसे संवेदनशील शहर में ऐसी तस्वीरों का आना चिंताजनक है. क्योंकि तस्वीर देखकर लगता है कि यह एक सोची समझी साजिश है. इसके जरिये शहर की शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो-लोग हटा रहे फोटो
जबकि लोग बच्चों द्वारा खुद से नमाज अदा करने की बात को मानने को तैयार नहीं हैं. उनका मानना है कि जरूर इसके पीछे किसी का शातिर दिमाग है जो शहर का माहौल बिगाड़ना चाहता है. हालांकि इस वायरल तस्वीर को लेकर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया से इस फोटो को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी तरफ कई लोगों ने अपने फेसबुक वॉल से तस्वीर को हटा भी दिया है. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-metro-removed-vacancy-on-various-posts-apply-this-way/37027/">गुजरातमेट्रो ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
मुफ्ती ने की जांच की मांग
एसपी कार्तिक एस ने कहा है कि इस मामले पर संज्ञान लिया गया है. इसके लिए डीएसपी सदर को लगाया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही खुलासा हो जायेगा. दूसरी तरफ इमारत ई शरिया हजारीबाग के काजी मुफ्ती सनाउल्लाह कासमी ने इस पर कहा है कि यह बिल्कुल गलत है. इस तरह से बच्चों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग की है. कहा इस्लाम में लिखा है कि सच्चा मुसलमान वह है जो बिना किसी को परेशान किये शांति से अपना काम करे. उसके किसी कार्य से किसी को भी कोई तकलीफ नहीं पहुंचे. इसे भी पढ़ें- CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment