Search

टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू समेत चार हार्डकोर उग्रवादियों का फोटो जारी, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

 Ranchi :  टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू समेत चार टीपीसी उग्रवादियों के ख़िलाफ़ इनाम घोषित किया गया है. उग्रवादियों के फोटो भी जारी किये गये हैं. इन उग्रवादियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को चतरा पुलिस के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. टीपीसी के जिन उग्रवादियों का फोटो जारी किया गया है. उसमे 25 लाख का इनामी टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू, 15 लाख इनामी आक्रमण गंझू, 15 लाख इनामी मुकेश गंझू और 10 लाख इनामी भीखन गंझू शामिल है. झारखंड पुलिस ने  आम लोगों से अपील की है कि इन उग्रवादियों और इनकी संपत्ति के बारे में किसी तरह की सूचना हो तो वे डीआईजी हजारीबाग 9431706131, डीआईजी पलामू 9431706134, एसपी चतरा 9431706359, एसएसपी रांची 9431706136 और एसपी हजारीबाग 9431706297 नंबर पर सूचना दे सकते है.  सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़े : 7000">https://lagatar.in/7000-mt-ore-theft-vidhan-sabha-committee-team-conducts-spot-verification-also-meeting-with-sail/16401/">7000

MT अयस्क की चोरी : विस समिति की टीम ने किया स्पॉट वेरिफिकेशन, SAIL के साथ की बैठक

 टीपीसी उग्रवादी संगठन को खत्म करने में जुटी पुलिस

झारखंड पुलिस और चतरा पुलिस के द्वारा टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. आने वाले समय में इस संगठन को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए झारखंड पुलिस और चतरा पुलिस जुटी हुई है. चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने टीपीसी उग्रवादियों से अपील करते हुए कहा है कि जो उग्रवादी हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण नीति के संपूर्ण लाभ उठाना चाहते हैं, उनका मुख्यधारा में स्वागत होगा. जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. चतरा पुलिस  डीपीसी के हार्डकोर उग्रवादियों की गिरफ्तारी कराने वाले को पुरस्कृत करेगी. सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखते हुए उसे गुप्त रूप से इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़े :  मोदी">https://lagatar.in/development-hall-under-modi-rule-the-country-has-come-back-to-the-same-place-from-where-it-had-gone/16377/">मोदी

राज में विकास हालः देश वापस उसी मुकाम पर आ चुका है, जहां से चला था

 टीपीसी समर्थकों पर भी कार्रवाई करेगी पुलिस

टीपीसी के समर्थकों पर कार्रवाई. करेगी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. एसपी ऋषभ झा ने कहा कि ऐसे लोग जो टीपीसी संगठन के साथ सांठगांठ रखते हैं और उनका समर्थन करते हैं. इसके अलावा उनके पैसे का लेन देन, सामान और खाना पहुंचाने का काम करते है, वैसे लोगों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी. टीपीसी के समर्थक और उग्रवादी के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति का सत्यापन करते हुए संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp