Search

भड़काऊ पोस्ट करने वाले नवाब चिश्ती का मंत्री और विधायक के साथ फोटो वायरल

Ranchi: दस जून को मेन रोड में हिंसा भड़की थी. इस मामले में भड़काऊ पोस्ट करने वाले नवाब चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवाब चिश्ती का झारखंड के एक मंत्री और विधायक के साथ फोटो वायरल हुआ है. वायरल फोटो में मंत्री हफीजुल हसन और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी साथ नवाब चिश्ती दिख रहा है. इस वायरल फोटो का लगातार.">http://lagatar.in">लगातार.

इन
पुष्टि नहीं करता है. इसे पढ़ें-धनबाद:क्राइम">https://lagatar.in/dhanbad-police-officers-were-brainstorming-to-stop-the-crime-thieves-stole-the-bike-of-the-tourist/">धनबाद:क्राइम

रोकने के लिए पुलिस अधिकारी कर रहे थे मंथन, सैलानी की बाइक चुरा ले गए चोर
[caption id="attachment_332032" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/1-27.jpg"

alt="" width="600" height="478" /> कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ नवाब चिश्ती[/caption]

युवक को चाकू मारने के मामले में हो चुका है गिरफ्तार

एकरा मसजिद के पास पांच जुलाई 2019 को विवेक श्रीवास्तव और दीपक पर चाकू से हमला करने वाले नवाब चिश्ती व तबरेज अंसारी उर्फ शेरा को हिंदपीढ़ी पुलिस ने बीते 31 जुलाई 2019 गिरफ्तार किया था. दोनों को जेल भेज दिया गया था. डोरंडा निवासी नवाब चिश्ती को गुरुनानक स्कूल के समीप से और शेरा को उसके घर हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-ranca-art-head-sabita-gupta-administered-oath-of-office-and-secrecy-for-the-second-timelagaatar/">गढ़वा

: रंका कला मुखिया सबिता गुप्ता को दूसरी बार पद एवं गोपनीयता की दिलायी गयी शपथ
जानकारी के मुताबिक, पांच जुलाई को एयरपोर्ट रोड में हिंदपीढ़ी के कुछ युवकों के साथ मारपीट की गई थी़. इसी कड़ी में एकरा मसजिद के पास बवाल किया गया था, जिसमें विवेक और दीपक को चाकू मार दी गयी थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp