LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल एक दूजे के हो गये. कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर जहान में सात फेरे लिये. अथिया और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें सामने आ गयी है. कपल एक दूसरे का हाथ थामे नजर आये. दोनों ने डिजाइनर अनामिक खन्ना के आउट्फिट्स पहने थे. अथिया शेट्टी ने अपनी शादी पर पेस्टल पिंक कलर का लहंगा वीयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कुंदन की ज्वेलरी, माथे पर छोटा सा मांग टीका और दोनों हाथों में एक-एक एडी चूड़ी के साथ कंप्लीट किया था. केएल राहुल ने अथिया से मैच करके पेस्टल पिंक शेरवानी पहनी थी.
https://www.instagram.com/p/CnwtWxgKsK9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
एक-दूसरे का हाथकर लिये सात फेरे
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था. हालांकि शादी के बाद पैपराजी के सामने आकर फोटोज खिंचवायीं. दोनों ने रोमांटिक पोज दिया. फोटोज और वीडियो में अथिया और राहुल की खुशी साफ झलक रही थी. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. फेरों के वक्त भी दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नयी जिंदगी की शुरुआत करते नजर आये हैं. फोटोज के साथ अथिया ने कैप्शन में लिखा कि आपकी लाइट में मैंने प्यार करना सीखा है...आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है. आप सभी लोगों का आशीर्वाद चाहिए.
https://www.instagram.com/p/CnwvsM7qD98/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
फोन के कैमरे पर लगाये गये थे स्टीकर्स
अथिया और राहुल की शादी में दोनों के परिवार के साथ करीबी दोस्त पहुंचे थे. शादी में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, अर्जुन कपूर, उनकी बहन अंशुला कपूर, एक्ट्रेस आकांशा रंजन कपूर, डायना पेंटी, क्रिकेटर ईशांत शर्मा और वरुण एरोन शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, सभी मेहमानों के हाथ में रेड बैंड बांधा गया था. जिससे पता चलता रहे कि ये इनवाइटेड हैं. इस बैंड के बिना कोई अंदर नहीं जा सकता. साथ ही अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गयी थी. शादी की तस्वीरें और वीडियोज लीक ना हो, इसलिए सभी मेहमानों के फोन के कैमरे पर स्टीकर्स लगाये गये थे.
https://www.instagram.com/p/CnwvHPRKdjN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
रातभर जहान में परिवार वालों ने की पार्टी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवार वालों ने रातभर जहान (सुनील शेट्टी का खंडाला वाला घर) में पार्टी की. लाउड म्यूजिक और डीजे के साथ रातभर नाच-गाना चला. सभी मेहमान नये दूल्हा-दुल्हन के साथ हिट और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर झूमें. अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मीडिया से मुलाकात करने बाहर आये थे. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर की धोती और कुर्ता पहना हुआ था. सुनील के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी भी नजर आये. दोनों ने पैपराजी को मिठाई दी और हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने यह भी बताया कि अथिया और केएल राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा.
https://www.instagram.com/reel/CnwliduD-BU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
https://www.instagram.com/reel/CnwgcApDUqh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">
[wpse_comments_template]