Search

रांची में चौकीदार भर्ती के लिए 929 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच 24-30 मई तक

Ranchi : रांची जिला में चौकीदार नियुक्ति को लेकर जिला चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक आज समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने की.   बैठक में बताया गया कि 27 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल हुए 4978 अभ्यर्थियों में से 929 अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच के लिए योग्य पाया गया है. इन अभ्यर्थियों में 765 पुरुष और 164 महिलाएं शामिल हैं,   शारीरिक जांच और दौड़ परीक्षा 24 मई से 30 मई 2025 के बीच खेलगांव, रांची में आयोजित की जाएगी.बैठक में पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता  रामनारायण सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp