समय से पहले फाटक बंद करने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि इन फाटकों पर कार्यरत कर्मी ट्रेन के आने से लगभग आधा घंटा पहले ही फाटक को बंद कर देते हैं. इस समस्या से समाजसेवी अंजना देवी को ग्रामीणों ने अवगत कराया था. अंजना देवी ने संबंधित विभाग को मांगपत्र भी दिया था. आज इसी समस्या को लेकर बौआकला फाटक संख्या 04 के समीप धरना का आयोजन दिया गया. धरना में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की भी उपस्थिति देखने को मिली.धनबाद डीआरएम से लगाई गुहार
धरना के जरिये धनबाद रेलमंडल प्रबंधक से आग्रह किया गया है कि इन रेल फाटकों पर नियमित संचालन किया जाए ताकि दैनिक कर्मी, स्कूली बच्चों और आनेजाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो. यह भी पढ़ें : सीसीएल">https://lagatar.in/ccl-worker-found-dead-with-wife-and-son/">सीसीएलकर्मी पत्नी और पुत्र के साथ मिला मृत [wpse_comments_template]
Leave a Comment