Baghmara – झारखंड के क्रांतिदूत शहीद शक्तिनाथ महतो की पुत्री स्थानीय समाजसेवी अंजना देवी ने जनमुद्दे को लेकर धरना दिया है. दरअसल हावड़ा-दिल्ली रेलखंड अंतर्गत बाघमारा का चार फाटक बौआकला गांव की फाटक संख्या 4, मोहलीडीह की फाटक संख्या 5, गन्डुवा बस्ती की फाटक संख्या 6 और झारखोर बस्ती की फाटक संख्या 7 इन दिनों स्थानीय लोगों के लिये परेशानी का सबब बन चुका है.
समय से पहले फाटक बंद करने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि इन फाटकों पर कार्यरत कर्मी ट्रेन के आने से लगभग आधा घंटा पहले ही फाटक को बंद कर देते हैं. इस समस्या से समाजसेवी अंजना देवी को ग्रामीणों ने अवगत कराया था. अंजना देवी ने संबंधित विभाग को मांगपत्र भी दिया था. आज इसी समस्या को लेकर बौआकला फाटक संख्या 04 के समीप धरना का आयोजन दिया गया. धरना में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की भी उपस्थिति देखने को मिली.
धनबाद डीआरएम से लगाई गुहार
धरना के जरिये धनबाद रेलमंडल प्रबंधक से आग्रह किया गया है कि इन रेल फाटकों पर नियमित संचालन किया जाए ताकि दैनिक कर्मी, स्कूली बच्चों और आनेजाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें : सीसीएल कर्मी पत्नी और पुत्र के साथ मिला मृत