Chandwa : थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मुख्य पथ पर पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए. घायल संदीप भुइयां उम्र 25 वर्ष, पिता लिलेश्वर भुइयां ग्राम सिमरिया, डिहीमुरूप लातेहार सोमवार को अपने ससुराल चकला से अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव सिमरिया जा रहा था. इसी क्रम में कुजरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर चालक फरार हो गया. घायल पति-पत्नी को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र चंदवा पहुंचाया, जहां डॉ. नीलिमा की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : ”शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-exclusive-twice-different-expenses-on-the-same-plan/">”शुभम
संदेश” एक्सक्लूसिव : एक ही योजना पर दो बार अलग-अलग खर्च [wpse_comments_template]
चंदवा : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी घायल

Leave a Comment