Medininagar: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ पर माली रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह मवेशियों से भरा एक पिकअप वैन पकड़ा. वैन की अधिकतम क्षमता दो टन से कम थी. जिसमें ठूंस-ठूंसकर अवैध रूप से 18 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुटुंबा बिहार के इकबाल अहमद और कटैया हरिहरगंज के अरविंद पासवान को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को गढ़वा से बारूण बिहार ले जाया जा रहा था. उन्हें रस्सियों से बांधकर जेसीबी मशीन की मदद से वाहन में लादा गया था. पुलिस जब्त किए वाहन को थाना लाने के बाद मवेशियों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए रस्सियों को काटना पड़ा. इस अमानवीय परिवहन के कारण तीन मवेशियों की मौत हो गई, जबकि बाकी की स्थिति गंभीर है. थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है और मवेशियों के अवैध परिवहन में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता हत्याकांड : जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, बंगाल में 10 दिनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Leave a Reply