Search

विश्रामपुर से पिकअप वैन की चोरी, सनहा दर्ज

Barkagaon : बड़कागांव के बिश्रामपुर गांव से पिकअप वैन (जे एच02एक्स 8304) की चोरी हो गई. मामले को लेकर वाहन मालिक राजेंद्र महतो ने थाने में आवेदन देकर वाहन चोरी होने का सनहा दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले इसी गांव से डेढ़ वर्ष पूर्व स्कॉर्पियो की भी चोरी हुई थी. इसमें जीपीएस के माध्यम से पुलिस ने बिहार राज्य के आरा से वाहन की बरामदगी की थी. इसे भी पढ़ें :विष्णुगढ़">https://lagatar.in/harmony-between-men-and-women-is-the-basic-mantra-of-human-development-prof-shefali-roy/">विष्णुगढ़

: टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए  विधायक जेपी पटेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp