Search

विश्रामपुर में नववर्ष पर गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट,चरम पर था लोगों का उत्साह

Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर आंचलिक व नगर परिषद क्षेत्र में लोगों ने नववर्ष हर्षोलास के साथ मनाया. कड़ाके की ठंढ के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर रहा. जहां शहरी क्षेत्र सुनसान रहा. वही क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट व पहाड़ी-वनक्षेत्र गुलजार रहे. सुबह से ही लोग पिकनिक स्पॉट और पहाड़ी-वनक्षेत्र की ओऱ निकल पड़े. बाबा महत्वना धाम, रजगुरुवा, भुड़ली, चिकनी सहित क्षेत्र के सभी पहाड़ी तलहठी में भीड़ लगी रही. लोगों ने उक्त जगहों पर वनभोज का आनंन्द उठाया. इसे भी पढ़ें-पटमदा">https://lagatar.in/villagers-celebrated-new-years-picnic-in-patamda-and-bodam-crowd-gathered/">पटमदा

और बोड़ाम में ग्रामीणों ने नववर्ष पर मनाया पिकनिक, जुटी भीड़

गरीब बच्चों को कराया भोजन

पचघारा-भालुवानी के बीच स्थित पहाड़ के पास कई स्थानीय लोगों ने गरीब बच्चों के साथ पिकनिक मनाया. गरीब बच्चों को अपने हाथों से परोसकर भोजन कराया. गरीब बच्चों के साथ पिकनिक मनाने वालो में रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय, गढ़वा रोड जंक्शन के स्टेशन मास्टर बिनय पांडेय, सोनू पाठक, विश्रामपुर थाना के एएसआई अनंत कुमार सिंह, सुधीर दुबे, तीर्थराज सिंह, ईश्वरी कुमार सिंह, मनीष विश्वकर्मा सहित कई लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp