Search

खुद को चीफ जस्टिस बताकर डीजीपी को कॉल करने वाले ‘फ्रॉड’ अभिषेक की सीएम नीतीश के साथ तस्वीर वायरल

Patna: राजधानी पटना में मार्बल की दुकान चलाने वाला अभिषेक अग्रवाल इन दिनों चर्चा में है. उसने खुद को हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बताकर बिहार के डीजीपी को कई बार कॉल किया था. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. फिर भी इसकी चर्चा सोशल मीडिया के अलावा खबरों में लगातार हो रही है. ताजा चर्चा अभिषेक की एक तस्वीर नीतीश कुमार के साथ सामने आने के बाद शुरू हुई है. इसे पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jamcos-akash-is-fighting-for-life-and-death-in-tmh-family-members-plead-for-help/">जमशेदपुर

: टीएमएच में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा जेम्को का आकाश, परिजनों ने मदद की लगायी गुहार

पत्रकारों के सवाल पर सीएम का जवाब

हाल में  नीतीश से डीजीपी से जज बनकर बातचीत करने वाले इस शख्स को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, तब सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि `जिस तरह से कोई गलत फोन करता रहा. बाद में इस बात का रियलाइजेशन हुआ कि वो गलत फोन कर रहा है. जांच कराई गई. पता चल गया कि ये बार-बार गड़बड़ कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जा रही है. गलती का रियलाइजेशन हुआ न. हमने कह दिया है कि ठीक से जांच कराइए. डीजीपी को जो भी था, बेचारे को लग गया था कि बोगस आदमी फोन कर रहा है. इसे भी पढ़ें- डीएसपीएमयू">https://lagatar.in/apply-for-phd-in-dspmu-by-november-8-71-seats-in-13-subjects-will-be-admitted/">डीएसपीएमयू

 में पीएचडी के लिए 8 नवंबर तक करें आवेदन, 13 विषयों में 71 सीट पर होगा एडमिशन 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp