Search

मंदिरा बेदी का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर वायरल, फिर से बनने वाली है मां !

LagatarDesk : मंदिरा बेदी ने टीवी से लेकर कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आयी है. मंदिरा बेदी  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने बयानों को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. अपनी फिटनेस से उन्होंने कई एक्ट्रेस को मात दी है. सोशल मीडिया पर मंदिरा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जिसको लेकर वो काफी सुर्खियों में हैं. इस तस्वीर में मंदिरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखकर फैंस सोच में हैं कि क्या एक्ट्रेस फिर से मां बनने जा रही हैं. बेदी की यह फैंस को काफी पंसद आ रही है. फैंस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CPqpFX4A7l2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
https://www.instagram.com/p/CPqpFX4A7l2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">

https://www.instagram.com/p/CPqpFX4A7l2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

मंदिरा ने 2011 की फोटो की है शेयर

मंदिरा बेदी की यह तस्वीर 2011 की है. जब वह मां बनने वाली थीं. उन्होंने वीर को जन्म दिया था. जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मंदिरा फिर से मां नहीं बनने वाली है. यह तस्वीर पुरानी है. उन्होंने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए यह फोटो शेयर किया है.

एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा अजीब सा कैप्शन

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने अजीब सा कैप्शन लिखा है. `थ्रोबैक टू माई बेस्ट प्रोडक्शन! उस समय अस्पताल में होने का मतलब भी अच्छी चीजों से था. जब यह #bunintheoven समय था.

डिलवरी के बाद मंदिरा ने घटाया था 22 किलो वजन

मंदिरा बेदी खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट और डाइट रूटीन फॉलो करती हैं. एक्ट्रेस  एक बच्चे की मां भी हैं. लेकिन उनके फिटनेस को देखकर बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मंदिरा ने डिलीवरी के बाद 22 किलो वजन कम किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp