Search

रणबीर-आलिया की मेहंदी की तस्वीर आयी सामने, एक-दूसरे की बाहों में खोये नजर आये कपल

LagatarDesk : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. अब जाकर आलिया-रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की अनसीन फोटोज सामने आ रही हैं. तस्वीरों में कपल एक-दूसरे की बाहों में खोये नजर आये. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की तस्वीर सामने आयी है. इसके अलावा भी आलिया ने 7 और तस्वीरें शेयर की हैं.
https://www.instagram.com/p/CcZp3rzMG0K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CcZp3rzMG0K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा रोमांटिक कैप्शन https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/1-31.jpg"

alt="" width="472" height="508" />

आलिया ने फोटो शेयर कर लिखा कि `मेहंदी कुछ ऐसी थी जो सपनों से परे थी. ये दिन प्यार, परिवार, हमारे खूबसूरत दोस्तों, ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज, लड़केवालों की तरफ से एक सरप्राइज परफॉर्मेंस, अयान के डीजे बजाते हुए, मिस्टर कपूर की तरफ से प्लान किए गए बड़े सरप्राइज (मेरे फेवरेट आर्टिस्ट ने मेरे फेवरेट गानों पर परफॉर्म किया), सब कुछ मेरे जीवन के प्यार के साथ कुछ खुशी के आंसू, कुछ शांत, आनंदित पल थे. दिन होते हैं... और फिर ऐसे दिन होते हैं.

मर्जेंटा कलर के लहंगे में गॉर्जियस लगीं आलिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/2-23.jpg"

alt="" width="483" height="521" /> आलिया की पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. जिसमें रणबीर और आलिया एक-दूसरे के बाहों में खोये नजर आ रहे हैं. ये फोटो मेहंदी के फैंक्शन की है. दूसरी तस्वीर में आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ मुस्कुराती नजर आ रहीं हैं. इस दौरान उन्होंने मर्जेंटा कलर का लहंगा पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मांग टीका और ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. आलिया की जिंदगी के इस खूबसूरत दिन को उनकी दोस्तों ने मिलकर और भी खास बनाया.

ऋषि कपूर भी मेहंदी सेरेमनी में आये नजर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/3-23.jpg"

alt="" width="485" height="510" /> तीसरी तस्वीर बेहद खास है. जिसमें रणवीर अपनी मेंहदी सेरेमनी के दौरान पापा ऋषि कपूर की फ्रेम की हुई तस्वीर हाथों में थामे नजर आ रहे हैं. पांचवीं तस्वीर में आलिया और रणबीर एक-साथ हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि रणबीर ने अपने हाथ पर मेहंदी से हार्ट शेप बनाकर उसमें आलिया लिखवाया है. एक तस्वीर में नीतू कपूर अपने बेटे के साथ संगीत में ठुमके लगा रहीं हैं. एक अन्य तस्वीर में रणबीर अपनी लव लाइफ के गाल खींचते नजर आ रहे हैं.

देखें मेहंदी की तस्वीरें 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/4-18.jpg"

alt="" width="483" height="514" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/5-15.jpg"

alt="" width="474" height="509" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/6-15.jpg"

alt="" width="478" height="516" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Capture-7.jpg"

alt="" width="481" height="520" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Capture-8.jpg"

alt="" width="480" height="518" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp