सोनम ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर की शेयर
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीर शेयर कर की है. तस्वीरों में आनंद भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सोनम ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है और वो आनंद की गोद में लेटी हुई हैं. आनंद ने एक्ट्रेस का बेबी बंप टच किया हुआ है.https://www.instagram.com/p/CbWqpeFq-T6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सोनम ने फोटो के साथ प्यार भरा कैप्शन लिखा
सोनम ने फोटोज के साथ इमोशनल और प्यार भरा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा कि चार हाथ, जो आपको जितना हो सके उतने अच्छे से आपकी परवरिश करेंगे. 2 दिल जो आपके साथ धड़केंगे. एक परिवार जो आपको प्यार और सपोर्ट देंगे. हम आपके आने का इंतजार कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : सदन">https://lagatar.in/ajsu-mla-lambodar-mahto-once-again-raised-the-issue-of-old-pension-scheme-in-the-house/">सदनमें आजसू विधायक लंबोदर महतो ने एक बार फिर उठाया पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा
फैंस और सेलेब्स कपल को दे रहे बधाई
सोनम के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी कमेंट करके बधाई दे रहे हैं. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में कई बार सोनम की प्रेग्नेंसी की खबरें आयी थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने हर बार इन खबरों को गलत बताया था. सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 2019 में रिलीज हुई फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आयी थीं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में नहीं चली. इसके बाद वो 2020 में फिल्म ऐ के वर्सेस ऐ के में दिखी थीं. हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था. तबसे वह फिल्मों से दूर हैं. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-direction-of-cmpf-will-decide-the-nationwide-demonstration-of-bms-on-24th-ramdhari/">धनबाद: बीएमएस का 24 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन तय करेगा सीएमपीएफ की दिशा : रामधारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment