: ED की पूछताछ में परमबीर सिंह ने कहा, सचिन वाझे की बहाली के लिए सीएम ठाकरे और आदित्य ने डाला था दबाव
भारतीय एजेंसी ने उसे अमेरिकी एजेंसी CIA के हवाले कर दिया
सूत्रों के अनुसार उसे एक मिशन के तहत भारत में फिदायीन हमला करने भेजा गया था लेकिन भारतीय एजेंसी ने उसे पकड़ कर अमेरिकी एजेंसी CIA के हवाले कर दिया था. खबरों के अनुसार लेकिन वही आतंकी आखिरकार 2020 में जेल से छुटने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर मानव बम बनकर पहुंचा और 13 अमेरिकी फौजियों को मौत की नींद सुला दिया. अब इस्लामिक स्टेट खुरासान ने Voice of Khurasan नाम की अपनी मैगजीन में उसी आतंकी पर कवर स्टोरी की गयी है. इस मैगजीन में आतंकी संगठन ने अफगानिस्तान में तालिबान राज और उस पर अपने जरिए किये गये हमलों और हमलावरों के बारे में जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/adr-report-on-up-elections-criminal-cases-against-25-of-candidates-in-the-first-phase/">यूपीचुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट, पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले
उसका मिशन था दिल्ली में बड़ा फिदायीन हमला करना
काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमला करने वाला हमलावर 2017 में भारत में एक बड़े मिशन के लिए दिल्ली आया. उसका मिशन था दिल्ली में बड़ा फिदायीन हमला करना. वो दिल्ली में रेकी कर चुका था. फिदायीन जैकेट भी उसके पास पहुंच चुका था लेकिन हमला को अंजाम देने से ठीक 7 दिन पहले भारतीय एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर हमले को टाल दिया था. बता दें कि वॉयस ऑफ खुरासान मैगजीन में उस फिदायीन हमलावर के भारत मिशन की कहानी प्रकाशित की गयी है. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-to-give-breach-of-privilege-notice-on-rahul-gandhis-controversial-speech-in-lok-sabha-today/">लोकसभामें राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Leave a Comment