नहीं साबित कर पायी टेंडर देने में हुआ था भ्रष्टाचार, CBI कोर्ट ने FCI के तत्कालीन GM को किया बरी
25 मई को दीपक प्रकाश ने दर्ज कराया था FIR
साहिबंगज जिला खनन पदाधिकारी का पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी की जांच के दायरे में आने के बाद विभूति कुमार के साथ दीपक प्रकाश की तस्वीर वायरल हुई थी. वायरल तस्वीर में विभूति कुमार और दीपक प्रकाश सोफे में बैठे दिख रहे थे. रीथि विश्वनाथन के फेसबुक से पोस्ट हुई तस्वीर यही है. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में दीपक प्रकाश रीथि के साथ भी दिख रहे हैं. जेएमएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जब यह तस्वीर वायरल की जा रही थी, तब दीपक प्रकाश और बीजेपी के नेताओं ने इसे मॉर्फ तस्वीर बताया. इतना ही नहीं दीपक प्रकाश ने यह भी दलील दी कि फोटो में छेड़छाड़ की गई है. तस्वीर में उनके सिर के पूरे बाल दिख रहे हैं, जबकि हाल में ही उन्होंने अपने बाल उतरवा लिये हैं. इसके बाद 25 मई को दीपक प्रकाश ने मामले को लेकर अरगोड़ा थाना में FIR दर्ज करवाया.पुलिस ने जेएमएम नेता अजय वर्मा को भेजा था नोटिस
उधर इस मामले में पुलिस ने जेएमएम का सोशल मीडिया देखने वाले अजय वर्मा को नोटिस भेजा और उनसे जवाब मांगा गया. अब जब तस्वीर की पूरी हकीकत सामने आ गई है, तब जेएमएम रीथि विश्वनाथन के शेयर फोटो को खूब शेयर कर रहा है. जेएमएम ने कहा है कि ‘’दीपक प्रकाश किस-किस पर FIR करियेगा. झूठ की भी हद होती है. आज सब जान गये हैं कि आपके उस समय बाल थे या नहीं, बाल था या नहीं, लेकिन माल कहां है.‘’7 महीने पुरानी बात भूल जाते हैं प्रदेश अध्यक्ष तो बड़े शर्म की बात- अजय वर्मा
वहीं अजय वर्मा ने कहा कि रीथि विश्वनाथन द्वारा शेयर फोटो तब सामने आया है, जब उन्होंने पुलिस के पास अपना पक्ष रख दिया है. हालांकि रीथि ने पोस्ट डिलीट कर दिया है. उन्होंने कहा कि 7 महीने पहले की बात को अगर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूल जाते हैं तो यह बड़े शर्म की बात है. इसे भी पढ़ें –पुनीत">https://lagatar.in/after-taking-land-from-puneet-mutation-happened-in-the-name-of-vishnu-aggarwal-on-the-objection-the-co-said-do-not-call-if-you-feel-wrong-then-go-ahead/">पुनीतसे जमीन लेने के बाद विष्णु अग्रवाल के नाम हुआ म्यूटेशन, आपत्ति पर CO बोले, फोन ना करें, गलत लग रहा तो आगे बढ़िए [wpse_comments_template]

Leave a Comment