Lagatar desk : इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘आवारापन 2’ इन दिनों चर्चा में है. साल 2007 में रिलीज़ हुई क्लासिक फिल्म ‘आवारापन’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी, लेकिन इसकी कहानी और इमरान हाशमी के किरदार ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. ऐसे में जब इसके सीक्वल का ऐलान हुआ, तो फैंस के बीच उत्साह साफ़ देखने को मिला.
हालांकि, फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही मेकर्स के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई. ‘आवारापन 2’ के सेट से इमरान हाशमी के लुक की तस्वीर और वीडियो लीक हो गई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
लीक होते ही मेकर्स हुए सतर्क
जैसे ही ये लीक्ड विजुअल्स प्रोडक्शन टीम तक पहुंचे, मेकर्स ने रातोंरात सख्त कदम उठाते हुए सेट की सिक्योरिटी बढ़ा दी. वायरल तस्वीरों में इमरान हाशमी का बदला हुआ लुक नजर आ रहा है, जिसे मेकर्स प्रमोशनल कैंपेन के तहत बाद में रिलीज़ करना चाहते थे.
राजस्थान में शूटिंग, सुरक्षा कड़ी
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के सांभर और उसके आसपास की शूटिंग लोकेशंस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सेट पर अब मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है और आसपास की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. गैर-जरूरी लोगों की एंट्री रोकने के लिए कुछ इलाकों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि शूटिंग लोकेशन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने टेरेस से फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लीक कर दिया, जिसके बाद मेकर्स को ये सख्त फैसले लेने पड़े.
फिल्म में इमरान हाशमी का रोल
‘आवारापन 2’, साल 2007 में आई ‘आवारापन’ का सीक्वल है. फिल्म में इमरान हाशमी एक बार फिर शिवम पंडित के किरदार में नजर आएंगे, जबकि उनके साथ दिशा पाटनी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment