https://www.instagram.com/reel/DIniHI7SWwX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> फिल्म पीकू 2015 में रिलीज हुई ‘पीकू’ एक ऐसी फिल्म है, जो हल्के-फुल्के अंदाज में परिवार, रिश्तों और जिंदगी की छोटी-छोटी बातों को खूबसूरती से पेश करती है. फिल्म में दीपिका ने पीकू का किरदार निभाया था जो अपने पिता (अमिताभ बच्चन) के साथ एक रोड ट्रिप पर निकलती है. इस सफर में उनके ड्राइवर राणा के रूप में इरफान खान की एंट्री होती है. तीनों किरदारों की शानदार केमिस्ट्री और फिल्म का मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था. दीपिका और इरफान की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा था. एक्ट्रे, के पोस्ट शेयर करते ही यूजर्स ने लिखा- पीकू मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता. दूसरे ने कहा, “पीकू और राणा की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी, बहुत खुशी हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह फिल्म दिल को छू लेती है
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सिनेमाघरों में फिर दस्तक देगी 'पीकू, दीपिका पादुकोण ने शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : दीपिका पादुकोण -अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू री-रिलीज होने जा रही है. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकीरी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - पीकू मेरे दिल के सबसे करीब है. यह फिल्म 10 साल पूरे होने पर 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है.इरफान, आपकी बहुत याद आती है. हम आपको अक्सर याद करते हैं.
Leave a Comment