Search

AJSU के पूर्व विधायक लंबोदर महतो व उनके दामाद राजेश कुमार की संपत्ति जांच के लिए PIL

Ranchi : AJSU के पूर्व विधायक लंबोदर महतो के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि पूर्व विधायक ने कई स्रोतों से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है. इस याचिका में उनके दामाद राजेश कुमार के संपत्ति में भी इन्वेस्टमेंट बताया गया है. वर्तमान में राजेश कुमार डिप्टी डायरेक्टर साझा के पद पर पदस्थापित हैं. 

 

गढ़वा के रहने वाले उपेंद्र कुमार ने जनहित याचिका में दस्तावेज संलग्न करते हुए यह तथ्य प्रस्तुत किया है कि राजेश कुमार ने रांची के ऐदलहातू में घर मनाया है जिसकी कीमत 3 करोड़ से ऊपर है.

 

इससे पूर्व कई अंचलों में अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित रहते हुए और अपने ससुर लंबोदर महतो और उनकी पत्नी के साथ मिलकर 100 करोड़ से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके साथ ही लंबोदर महतो की संपत्ति की भी पूरी जानकारी याचिका में दी गई है.

 

जिसके मुताबिक लंबोदर महतो का तीन तल्ला मकान लोवाडिह, रांची में है, 2 प्लॉट भी लोवाडीह रांची में है, 4 एकड़ जमीन कसमार, बोकारो में है, गोमिया में भी खाता नंबर 223 प्लॉट संख्या 679 है, इसके अलावा खाता नंबर 141, प्लॉट नंबर 1513 रकबा 19 डिसमिल है, इनके और परिवार द्वारा गोपिका फाउंडेशन ट्रस्ट भी चलाया जाता है, इसमें भी कई संपत्तियां हैं.  

 

लंबोदर महतो द्वारा 79 लाख की किताबें विधायक मद से खरीदी गई. इन किताबों की खरीददारी बाजार मूल्य से अत्यधिक मूल्य पर की गई. लंबोदर महतो द्वारा चुनावी हलफनामा में कई संपत्तियों का जिक्र नहीं किया गया है. 

 

साथ ही जिनका वर्णन किया गया है उन्हें बाजार मूल्य से काफी कम दाम में खातिरदारी दिखाई गई है. इस याचिका में झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक, एसीबी और आयकर विभाग, को प्रतिवादी बनाया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp