Search

नगर निगम की अनदेखी : कचहरी चौक के शौचालय के बाहर गंदगी का अंबार, पानी की सुविधा भी ठप

Manish Bhardwaj  Ranchi : रांची के कचहरी चौक पर नगर निगम के कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सार्वजनिक शौचालय बदहाल स्थिति में है. शौचालय के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आम लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा, शौचालय में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. दरवाजे की हालत इतनी खराब है कि उसे अंदर से बंद नहीं किया जा सकता. ऐसे में लोग इस शौचालय का इस्तेमाल करने से कतराने लगे हैं. यह केवल कचहरी चौक के शौचालय की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे शहर के सार्वजनिक शौचालयों का यही हाल है. अधिकांश शौचालयों में सफाई की व्यवस्था बेहद लचर बनी हुई है. नगर निगम इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों का कहना है कि अगर शौचालय की सफाई और बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो इनका होना, ना होना बराबर है. लोग मजबूरी में खुले में शौच के लिए विवश हो रहे हैं, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है. शहर के नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द शौचालयों की नियमित सफाई कराई जाये और बुनियादी सुविधाएं बहाल की जायें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-16-3.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1021519" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-16-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-17-3.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1021520" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-17-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-18-2.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1021521" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-18-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp