Ranchi: राजधानी रांची में नगर निगम से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित कचहरी के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां दिनभर हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सफाई की बदहाल स्थिति ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. नालियों से उठती बदबू और हर जगह फैला कचरा नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां एक सार्वजनिक शौचालय भी बनाया गया है, लेकिन सफाई के अभाव में यह समस्या का कारण बन गया है. आसपास के लोग इस शौचालय से उठने वाली दुर्गंध से काफी परेशान हैं. सफाई व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित नजर आ रही है.
मच्छरों और बीमारियों का बढ़ता खतरा
लोगों का कहना है कि गंदगी और नालियों की बदबू के कारण मच्छरों और मक्खियों की संख्या बढ़ गई है. जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने नगर निगम से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. अब देखना यह होगा कि नगर निगम इस समस्या को गंभीरता से लेता है या नहीं, या फिर लोग यूं ही गंदगी और बदबू से जूझते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!