Search

चारों धाम की पदयात्रा पर निकले तीर्थयात्री पहुंचे बरही, विहिप ने किया जोरदार स्वागत

Barhi : चारों धाम पैदल यात्रा पर निकले गिरिडीह सरिया के 23 वर्षीय तीर्थयात्री विराट सिंह उर्फ सोनू का बरही में जोरदार स्वागत किया गया. विहिप, बजरंग दल और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने तीर्थयात्री का जोरदार स्वागत किया. तीर्थयात्री ने बताया कि उनकी पैदल यात्रा नौ अक्तूबर को प्रारम्भ हुई है. इस क्रम में वे काशी विश्वनाथ, विंध्याचल, उज्जैन, हरिद्वार, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम का दर्शन करेंगे. यह यात्रा उन्होंने स्वेच्छा से प्रारम्भ किया है. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-unity-in-diversity-the-specialty-of-india-gautam-sagar/">गिरिडीह

: अनेकता में एकता, भारत की विशेषता- गौतम सागर

दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर चारों धाम की पदयात्रा

प्रारम्भ में घर वालों का विरोध हुआ, परंतु उनकी दृढ़ शक्ति के आगे सभी को राजी होना पड़ा. अंततोगत्वा परिजनों सहित गांव वालों ने एक साथ मिलकर पैदल यात्रा के लिए उन्हें हर्षोल्लास रवाना किया. उन्होंने बताया कि यात्रा के क्रम में प्रत्येक जगह उन्हें काफी सहायता मिल रही है. युवा तीर्थयात्री सोमवार की रात्रि बरही पहुंचे थे. उनका विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. गुप्ता कलेक्शन के राहुल गुप्ता के सौजन्य से रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई. मंगलवार की अहले सुबह विहिप, बजरंग दल एव आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र व आवश्यक सामग्रियों के साथ प्रोत्साहित करते हुए विदा किया. स्वागत में त्रिवेणी जी, राजेश जी, प्रभु जी, अर्जुन जी, गुरूदेव जी, राजकिशोर जी, आदित्य जी ,रूद्राजी, संतोष गुप्ता एवं नंदकिशोर गुप्ता ने सार्थक भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-need-to-work-sensitively-on-the-issue-of-child-protection-commissioner/">चाईबासा

: बाल संरक्षण के मुद्दे पर संवेदनशीलता से काम करने की आवश्यकता- आयुक्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp