Patna: घर से बाहर महिलाओं के लिए शौचालय जाना एक बड़ी समस्या होती है. कहीं असुरक्षा तो कहीं सफाई की समस्या होती है. इसे देखते हुए पटना नगर निगम ने पिंक टॉयलेट बनाने का फैसला लिया है. यह पूरी तरह से महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा ही संचालित होगा. पटना के भीड़भाड़ और अहम स्थानों में पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा. जहां पहले महिलाओं के लिए पिंक ऑटो, पिंक कैब चला करती थी लेकिन अब बिहार में पहली बार पिंक टॉयलेट बन रहा है. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
जानकारी के अनुसार यह सामान्य शौचालय से अलग होगी. नगर निगम ने हाल ही में दो पिंक टॉयलेट का निर्माण किया है. सबसे खास बात ये है कि इसका निर्माण पुरानी गाड़ी जो सेवा में नहीं आ रही थी उसकी मरम्मत करवाकर उसे नया रुप देकर किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि यह सुविधा महिलाओं के टॉयलेट की समस्या को लेकर किया गया है. पिंक टॉयलेट को लोग मोबाइल टॉयलेट के नाम से जानेंगे. इसका लाभ यह होगा कि इसे भीड़ के हिसाब से जहां जरूरत होगी वहां पर लगाया जा सकता है. बड़े-बड़े महानगरों के तर्ज पर पटना में भी महिलाओं को चलंत शौचालय का लाभ मिलेगा.
पिंक टॉयलेट का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा
नगर आयुक्त ने कहा कि पटना में महिलाओं को टॉयलेट जाने के लिए अक्सर हिचक होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस पिंक टॉयलेट का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. बता दें कि सभी अंचल में एक-एक पिंक टॉयलेट भी छठ पुजा से पहले हीं दे दिया जाएगा और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. महिलाओं को इस पिंक टॉयलेट से काफी राहत मिलेगी और वो खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी. पिंक टॉयलेट का इस्तेमाल सिर्फ महिलाओं को करना है. इसीलिए इसका रंग गुलाबी यानी पिंक रखा गया है. इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. वे नगर निगम की इस पहल का स्वागत कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने 498 CHO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार गंभीर
Leave a Reply