Piparwar: सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास की अनुशंसा पर दो दिव्यांगजनों के बीच बैटरी संचालित ई-ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम शुक्रवार को सीसीएल आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र में किया गया. ई- ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान सीसीएल अधिकारियों ने पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बटुका निवासी चंदू उरांव की पुत्री दिव्यांग बसंती तिर्की और केमो निवासी दिव्यांग मुन्ना पांडे को ई-ट्राईसाइकिल का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान ई-ट्राईसाइकिल पाकर दोनों दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक उठे. ई-ट्राईसाइकिल पाने वाली दिव्यांग बसंती तिर्की ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित दिव्यांग जनों के बीच ई-ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने में स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास सीसीएल अधिकारी और पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष के प्रयास से ही यह संभव हो पाया. इसे पढ़ें- मुरी">https://lagatar.in/six-people-have-died-so-far-due-to-the-collapse-of-the-well-in-muri-the-families-of-the-victims-got-five-lakh-co/">मुरी
में कुआं धंसने से अबतक छह लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख मुआवजा- सुदेश ई-ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम में पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता उदय शर्मा, विधायक पुत्र पंकज राज, सह संयोजक संजय कुमार भोक्ता, मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह सहित दोनों दिव्यांगों के माता-पिता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/two-news-from-hazaribagh-a-group-of-kanwaris-from-suryakund-dham-left-for-babadham-vhp-distributed-hanuman-chalisa/">हजारीबाग
की दो खबरें : सूर्यकुंड धाम से कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना, विहिप ने बांटा हनुमान चालीसा [wpse_comments_template]
पिपरवारः सिमरिया विधायक के प्रयास से दो दिव्यांगों को मिली ई-ट्राईसाइकिल

Leave a Comment