Piparwar : मेरी माटी मेरा देश के तहत बचरा उत्तरी पंचायत के सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन का किया गया है. जिसकी अध्यक्षता बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया सह झारखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने की. कार्यक्रम में देश के लिए क्षेत्र के शहीद वीर-वीरांगनाओं की याद में पंचायत सचिवालय से कलश में मिट्टी भरी गयी. जिसे दिल्ली भेजा जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के नोडल ऑफिसर रामचरण महतो, वार्ड सदस्य अशोक कुमार ठाकुर, सेविका कलावती देवी, ललिता देवी, शांति देवी, बाला कुमारी, शिक्षक ललिता कुमारी, महिला समूह के प्रभारी बसंत कुमार, सदस्य खुशबू कुमारी, अनीता देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, उगनी देवी, पिंकी सिंह, किशन कुमार सिंह सहित पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-cabinet-meeting-today-approval-may-be-given-on-other-proposals-including-job-employment/">नीतीश
कैबिनेट की बैठक आज, नौकरी-रोजगार सहित अन्य प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर [wpse_comments_template]
पिपरवार : मेरी माटी मेरा देश के तहत बचरा उत्तरी पंचायत में कार्यक्रम

Leave a Comment