Search

30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक पाइप और सिवरेज लाइन का काम रहेगा बंद

Ranchi: नगर विकास विभाग के निर्देश पर जुडको ने दुर्गा पूजा को देखते हुए पाइप लाइन और सिवरेज लाइन का काम बंद करने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) रमेश कुमार ने रांची समेत राज्य के सभी शहरों में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक पाइपलाइन और सिवरेज लाइन बिछाने का काम बंद करने का निर्देश जारी किया है, जिससे दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन मे परेशानी ने हो. वहीं जिन स्थानों पर पाइप लाइन बिछ गया है उन जगहों के गड्ढों को 30 सितंबर तक भरने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- ED">https://lagatar.in/ed-attaches-statement-of-former-jmm-treasurer-ravi-kejriwal-with-chargesheet/">ED

ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान चार्जशीट के साथ अटैच किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp