Search

पीरामल एंटरप्राइजेज ने DHFL को खरीदा, 38050 करोड़ में डील हुई पूरी

LagatarDesk :   पीरामल ग्रुप के प्रमुख अजय पीरामल और मुकेश अंबानी के समधी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) को खरीद लिया है. यह डील 38,050 करोड़ में हुई है. इसमें कैश और नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर दोनों शामिल है. जानकारी के अनुसार,  इस डील के लिए पीरामल ग्रुप ने 14700 करोड़ कैश पेमेंट किया है. इसके अलावा 10 सालों के लिए 6.75 फीसदी की दर पर  19550 करोड़ का डिबेंचर इश्यू किया है.. इसके बाद बाकी का भुगतान कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी.  नई कंपनी किफायती मकानों को लोन देने पर जोर देगी.

विलय के बाद देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस बन जायेगी पीरामल

पीरामल ग्रुप ने बुधवार को बताया कि इस डील के बाद पीरामल कैपिटल एवं हाउिसंग फाइनेंस (PCHFL) और DHFL का विलय कर दिया जायेगा. इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी पीरामल एंटरप्राइजेज की होगी. विलय के बाद यह देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन जायेगी. इस रिजॉल्यूशन प्लान को डीएचएफएल के 94 फीसदी लेंडर्स ने जनवरी 2019 में मंजूरी दी थी. इसके बाद RBI, CCI और NCLT से भी पीरामल ग्रुप के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिली है. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/riya-chakraborty-got-crores-offer-for-entry-in-bigg-boss-15-became-the-most-expensive-contestant-of-the-show/">Bigg

Boss 15 में एंट्री के लिए रिया चक्रवर्ती को मिला करोड़ों का ऑफर, बनी शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट

DHFL के 70 हजार से ज्यादा हैं क्रेडिटर्स

DHFL के करीब 70 हजार क्रेडिटर्स थे जिनमें से करीब 46 फीसदी को इस समाधान योजना से उनका बकाया मिल जायेगा.   दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड बैंकों का करीब 90 हजार करोड़ लेकर बैंक्रप्ट हो गयी थी. आज पीरामल ग्रुप की तरफ से अधिग्रहण के बाद PSU Banks में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.

डीएचएफएल पर कई बैंकों का है बकाया

डीएचएफएल पर SBI का बकाया 7267 करोड़ है. उसी तरह बैंक ऑफ इंडिया का बकाया 4125 करोड़ , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बकाया 3605 करोड़ रुपये है. यही वजह है कि सरकारी बैंकों के स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : 220">https://lagatar.in/transport-nagar-project-of-220-crores-will-now-be-completed-in-only-113-crores/">220

करोड़ वाला ट्रांसपोर्ट नगर प्रोजेक्ट अब सिर्फ 113 करोड़ में होगा कंप्लीट, बच गये 107 करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp