Pirtand(Giridih): पारसनाथ जंगल में इन दिनों आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन आग लगने की खबरों से वन विभाग परेशान है. विभागीय अधिकारी समय-समय पर सर्चिंग भी कर रहें हैं. आग किन कारणों से लग रही है इस बात का पता नहीं चल पा रहा है. प्रभारी वनपाल अक्षय सिन्हा ने बताया कि रात को भी विभाग के कर्मी जंगल में गश्त लगा कर आग को बुझाने का काम कर रहें हैं.आग लगने के दो कारणों का अनुमान लगाया जा रहा है. गर्मीं या फिर कोई जानबूझ कर जंगलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आग लगा रहा है. विभाग मामले की जांच कर रही है ताकि वास्तविक कारणों का पता लग सके.
यह भी पढ़ें: गांवा: स्कूल का चापाकल खराब, बच्चे कहां कहां भटके जनाब
[wpse_comments_template]