गीता कोड़ा बोलीं, सभी क्षेत्रीय भाषाओं को जेपीएससी परीक्षा में शामिल करने के लिए कांग्रेस मुख्यमंत्री से करेगी बात
हेलिकॉप्टर से मदद पहुंचाने की तैयारी
दरअसल रविवार की देर रात पिथौरागढ़ में भारी बारिश हुई. जिससे वहां के जुम्मा गांव में 5 घर जबकि सिरौउड़यार तोक में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गये. साथ कई न्य मकानों को भी क्षति पहुंची है. इस मामले में वहां के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जानकारी दी कि रविवार देर जुम्मा गांव में भारी बारिश की वजह से 7 लोग लापता हो गये और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की खबर मिली,तो तुरंत मौके पर बचाव दल को भेजकर राहत कार्य शुरू किया गया. साथ ही सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से डीएम ने हेलिकॉप्टर से मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है और इसके लिए हेलीपैड भी तैयार किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया. वहीं एनडीआरएफ ने जुम्मा गांव से दो शव बरामद किये हैं.सीएम धामी ने फोन पर लिया जायजा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से फोन पर वहां के हालात की जानकारी ली. जानकारी होते ही सीएम धामी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि त्तकाल वहां हर संभर राहत पहुंचायी जाये. साथ ही जो भी घायल हैं,उनका उचित इलाज किया जाये. इसे भी पढ़ें - शब्दों">https://lagatar.in/wind-of-development-between-government-and-blind-playing-with-words/">शब्दोंसे खेलती सरकार और अंधों के बीच विकास की बयार [wpse_comments_template]
Leave a Comment