Search

पिठोरिया सरहुल जुलूस विवाद : केंद्रीय सरना समिति की मांग, 24 घंटे के अंदर आरोपियों को करें गिरफ्तार

Ranchi :  रांची के पिठोरिया में सरहुल जुलूस में झालर को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गये थे. इस घटना में पाहन सहित कई लोग घायल हुए थे. घटना के बाद बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.  उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो पिठोरिया चौक को बंद करायेंगे.

झालर को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद

जानकारी के अनुसार, रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू में सरहुल को लेकर झालर लगाया था. सरहुल जुलूस के दौरान यह झालर जुलूस के झंडे से टूट गया था. इसके बाद जिन लोगों ने झालर लगाया था, वो भड़क गये. इसके बाद लोगों ने सरहुल जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. हालांकि गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने आगे आकर मामले को संभाला और मारपीट कर रहे महिलाओं और पुरुषों को खदेड़ा. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इसको देखते हुए पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp