Search

पीयूष गोयल ने यूरोपीय देशों के दोहरे रवैये की आलोचना की, कहा, हम सिर पर बंदूक रखकर डील करने में विश्वास नहीं रखते

Berlin  : कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने  बर्लिन में आयोजित  Berlin Global Dialogue में व्यापार समझौते पर विचार रखे. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी व्यापार समझौते (Trade Deal) में हड़बड़ी नहीं करेगा. अमेरिका से डील को लेकर कहा, हम उनसे बात कर रहे हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में डील नहीं करेंगे.

 

 

कॉमर्स मिनिस्टर ने  कहा, हम किसी डेडलाइन या सिर पर बंदूक रखकर डील करने में विश्वास नहीं रखते. भारत व्यापार में विश्वास और दीर्घकालिक साझेदारी वाला नजरिया अपनाता है. हम दबाव में सौदे नहीं करते. 

 

अहम बात यह है कि पीयूष गोयल ने यूरोपीय देशों के दोहरे रवैये की आलोचना की.  कहा कि भारत को यह शर्त मंजूर नहीं कि वह किसी तीसरे देश से संबंध न रखे, चाहे वह रूस ही क्यों न हो.


 
पीयूष गोयल ने ऐसे समय में भारत का रुख साफ किया, जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर गतिरोध जारी है. याद करें कि अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी तक का टैरिफ लगाया है.  इसके बावजूद, गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है 

 

रूस से सस्ते तेल की खरीद पर पश्चिमी देशों के दबाव के संदर्भ में गोयल ने कहा,  देश(भारत) की ऊर्जा सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.  सस्ते तेल की खरीद भारत की जरूरत है. यह कोई राजनीतिक निर्णय नहीं है.

 

अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण कुछ भारतीय रिफाइनरियां कुछ रूसी उत्पादकों से तेल खरीदने में कटौती करने की कवायद में हैं. जान लें कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है.  हालांकि कुछ मतभेद अब भी हैं.

 

 

यूरोपीय संघ मांग कर रहा है कि भारत लक्जरी कारों, वाइन, मीट और स्पिरिट्स पर आयात शुल्क घटाये. उधर भारत कपड़ा, ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स का यूरोपीय बाजार में टैरिफ मुक्त प्रवेश चाहता है.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp