Search

अंतरिक्ष में भी पिज्जा का क्रेज

New Delhi : इसमें कोई शक नहीं कि इन दिनों पिज्जा का क्रेज है. धरती पर तो लोग पिज्जा खा ही रहे हैं, अंतरिक्ष में गये लोगों की  पसंद भी पिज्जा ही हैं. दरअसल एक बीडियो ने लोगों को इस ओर आकर्षित किया है, जिसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS)  पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोटिंग पिज्जा नाइट पार्टी का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. जिसमें लोग मजे से पिज्जा खा रहे हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp