Search

कुणाल कामरा के समर्थन में आये पीके, कहा-शब्द गलत हो सकते, इरादे नहीं

Patna :   महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है.  पीके ने कहा कि कामरा ने गलत इरादे से कुछ नहीं कहा है. कामरा के खिलाफ उठाये जा रहे सवालों का उचित जवाब दिया जाना चाहिए.

वे मेरे अच्छे दोस्त हैं और जितना मैं कामरा को जानता हूं, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने अपनी बातों को स्वीकार किया, जो विवाद का कारण बनीं, लेकिन उनका मकसद गलत नहीं था. वह उन लोगों में से हैं जो अपने देश और संविधान से प्यार करते हैं. `

प्रशांत किशोर ने कहा कि कामरा जैविक खेती के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं. हालांकि अगर कामरा ने गलत शब्दों का चयन किया है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन उनका देश और संविधान के प्रति सम्मान पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

आपको याद दिला दें कि कुणाल कामरा ने मुंबई में एक शो के दौरान बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान दिल तो पागल है… फिल्म के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी करते हुए एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था.

उन्होंने महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले सुनाते हुए शिवसेना और NCP में हुई फूट को लेकर भी तंज कसा. कुणाल कामरा ने अपने शो में कहा कि मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो (एकनाथ शिंदे) आये…हाय..हाय. शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आयी, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गयी. एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गयी. उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दिये. सब लोग कंफ्यूज हो गये. कामरा के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीतिक में हलचल मची है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp