Lagatar Desk
Patna : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. उन्होंने पिछले 20 सालों में जो भी कमाया है, उसमें से दिल्ली स्थित एक आवास को छोड़ बाकी सारी संपत्ति जन सुराज को दान करने का ऐलान किया.
उन्होंने जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वह हर साल एक-एक हजार रुपये का चंदा पार्टी को दें, ताकि पार्टी अगले पांच साल तक बिहार के लोगों के हक लिए लड़ाई लड़ सके.
पश्चिम चंपारण स्थित गांधी आश्रम में 24 घंटे का मौन उपवास रखने के बाद प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह जो भी कमायेंगे, उसका 90 प्रतिशत हिस्सा जन सुराज को देंगे. बिहार के लोगों की लड़ाई के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी. हम बिहारियों के हक के लिए लड़ते रहेंगे.
प्रशांत किशोर ने 15 जनवरी से बिहार के 1 लाख 18 हजार वार्डों, 550 प्रखंडों में जाने का ऐलान किया. कहा कि वह हर व्यक्ति से मिलेंगे, खासकर उनसे, जिनका वोट नीतीश सरकार ने 10 हजार रुपये देकर खरीद लिया. उनकी पार्टी उस महिला से मिलकर उसका फॉर्म भरवायेगी, ताकि वह अगले छह माह के भीतर नीतीश सरकार से दो लाख रुपये की मांग कर सके.
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर सरकार उन्हें दो-दो लाख रुपये देती है, तो वह हर किसी की मदद करेंगे ही, अगर नहीं देती है, तो उन्हें समझ में आ जायेगा कि सिर्फ 10 हजार रुपया देकर उनका वोट खरीद लिया गया. उनके साथ धोखा हुआ.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में जिस तरह की सरकार का गठन हुआ है, जिन लोगों को मंत्री पद दिये गये हैं, उनमें से आधे नेता पुत्र हैं. कई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. हो सकता है पैसा लेने के मामले में नीतीश कुमार ईमानदार हों, लेकिन अगर उनके मंत्री भ्रष्ट हैं, तो उन्हें कैसे ईमानदार माना जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment